12 year's Girl ने बनाई अपनी library, देखिए कैसे ?

  • 5 years ago
कहते हैं कि हुनर और कामयाबी की कोई उम्र नहीं होती। इसी की बानगी पेश की है केरल की रहने वाली एक 12 साल की बच्ची ने जिसने अपने दम पर एक स्वतंत्र लाइब्रेरी की स्थापना की है.... जिसमें न कोई फीस है और न ही कोई समयसीमा। जी हां, केरल की कोच्चि की रहने वाली यशोदा शेनॉय ने एक स्वतंत्र लाइब्ररी बनाई है। इस लाइब्रेरी में 3,500 से अधिक किताबे हैं। इसके अलावा लाइब्रेरी के 110 से ज्यादा मेंबर्स हैं। रिपोर्ट के अनुसार जनवरी में लाइब्रेरी शुरू होने के बाद दूर-दूर से लोगों ने यशोदा को किताबें भेजी है। दरअसल, ये कहानी कुछ महीने पुरानी है जब किताबें पढ़ने की शौकीन यशोदा शेनॉय को पुस्तकालय में देरी से किताब लौटाने के लिए जुर्माना भरना पड़ा था । इसके बाद यशोदा ने फैसला किया कि वह खुद की लाइब्रेरी बनाएंगी। इतना ही नहीं उन्होंने लाइब्रेरी के लिए मेंबरशिप फीस भी शून्य रखी है। यशोदा के पिता दिनेश शेनॉय ने सभी पुस्तकों को सही से रखने के लिए अपनी गैलरी का एक हिस्सा लाइब्रेरी में बदल दिया। दिनेश ने कहा कि, शुरुआत में, किताबें फर्श पर थीं लेकिन एक अन्य पारिवारिक मित्र ने किताबों के लिए रैक बनवाया और छत में पंखे लगवाए। पुस्तकालय को लेकर यशोदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी ताकि वह किताबें दान करें। यशोदा ने कहा कि उन्हें फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी के जवाब का इंतजार है।

Recommended