भगवान जनन्नाथ का रथयात्रा मेला

  • 5 years ago
वाराणसी. भगवान जनन्नाथ ,बलभद्र और सुभद्रा जी का श्रृंगार कर गुरुवार को भोर में रथ पर मंगला आरती की गई। इसके साथ ही यहां तीन दिवसीय रथ यात्रा मेले का शुभारंभ हो गया। ऐसी मान्यता है कि रथ पर आसीन प्रभु के दर्शन मात्र से सारे कष्ट खत्म हो जाते है। आरती के दौरान प्रभु को आज 56 प्रकार का भोग भी अर्पित किया गया।

Recommended