सुर्खियों में भारत का मैच देखने पहुंचीं 87 वर्षीय प्रशंसक

  • 5 years ago
बर्मिंघम. भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच को देखने 87 वर्षीय चारुलता पटेल पहुंचीं। भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने वाली उनकी तस्वीरें और वीडियो सुर्खियों में हैं। चारुलता ने कहा- भारत वर्ल्ड कप जीतेगी। मैं भगवान गणेश से प्रार्थना करूंगी कि भारत जीते। मैं हमेशा टीम को आशीर्वाद देती हूं। चारुलता व्हीलचेयर पर स्टेडियम पहुंची थीं। उन्होंने तिरंगा लिया हुआ था और मैच के दौरान उन्होंने वुवुजेला भी बजाया।

Recommended