हॉकी तो खेल ही रही हूं क्यों न कुछ और करूं

  • 5 years ago
पानीपत (मनोज कौशिक)। खिलाड़ी अकसर आसान सब्जेक्ट में डिग्री करते हैं लेकिन भारतीय हॉकी टीम की कप्तान इंग्लिश में एमए कर रही हैं। रानी कहती हैं कि एक दिन अचानक ख्याल आया कि हॉकी तो खेल ही रही हूं क्यों न खुद क इंप्रूव करने के लिए कुछ और भी करूं। बस फिर क्या था मैंने एमए इंग्लिश की पढ़ाई शुरू कर दी। हालांकि हमारे पास टाइम कम होता है लेकिन ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, फेल हो जाऊंगी लेकिन एक अनुभव तो मिलेगा। सीरिज जीतकर लौटी इन दिनों एमए इंग्लिश के पेपर दे रही है। रानी ने दैनिक भास्कर प्लस से खास बातचीत कर सांझा की कुछ खास बातें....

Recommended