पुलिस और गुर्जर गैंग के बीच मुठभेड़

  • 5 years ago
उज्जैन. शहर में लगातार गोलीबारी कर दहशत मचा रहे हिस्ट्रीशीटर इनामी बदमाश रौनक गुर्जर और उसकी गैंग से शनिवार सुबह 4 बजे से सुबह 7 बजे के बीच तीन जगह पुलिस की मुठभेड़ हुई। आमने-सामने हुई इस मुठभेड़ में दोनों ओर से फायरिंग हुई। बदमाशों ने देसी कट्टों से पुलिस पर 12 फायर किए, जवाब में पुलिस ने भी करीब 25 फायर करते हुए बदमाश रौनक गुर्जर और रोशन गुर्जर को पैर में गोली मारकर हिरासत में ले लिया। रौनक को पुलिस ने तीन गोली मारी है। घायल हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Recommended