युवक ने दुकान संचालक को मारी कैंची

  • 5 years ago
यमुनानगर। यमुनानगर के फर्खपुर में रिंकू ज्वैलर्स की दुकान में घुसी दो युवतियों और 1 युवक ने बहस के बाद ज्वैलर्स पर हमला कर दिया। ज्वैलर्स पर कैंची नूमा हथियार से हमला किया। ज्वैलर्स का कंधा जख्मी हो गया। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Recommended