12 साल के इस बच्चे के पैरों में है 'जादू', नहीं देखा होगा फुटबॉल पर ऐसा कंट्रोल

  • 5 years ago
फेसबुक पर एक बच्चे का दीवार पर फुटबॉल खेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. न्यूज 18 की टीम ने इस बच्चे को खोज निकालाय ये बच्चा हरियाणा के कैथल जिले के गांव जाजनपुर का रहने वाला है. इस बच्चे का नाम बलकार है जिसकी उम्र महज 12 साल है. इस छोटी सी उम्र में इसके खेल को देख बड़े-बड़े लोग दंग हो जाते हैं. इस बच्चा का फुटबॉल के लिए जुनून इतना कि घर के हर कोने में फुटबॉल रखी हुई है.

Recommended