रास्ता भटकने नहीं देगा मैप का नया स्टे सैफर फीचर

  • 5 years ago
गैजेट डेस्क. गूगल मैप ने बुधवार को अपने 'स्टे सैफर' फीचर को जारी कर दिया है। यह नया फीचर यूजर को तब अलर्ट करेगा जब वो गलत रूट पर चल रहे हो। इसके अलावा यूजर को अपनी लाइव ट्रिप परिवार और दोस्तों के साथ भी शेयर करने की  सुविधा भी मिलेगी। इस नए फीचर को एंड्रॉयड यूजर गूगल मैप के लेटेस्ट वर्जन के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे।

Recommended