VIDEO: शाकिब के ऑलराउंड खेल के आगे निकला अफगानिस्‍तान का दम

  • 5 years ago
बांग्‍लादेश ने शाकिब अल हसन के ऑलराउंडर प्रदर्शन (51 रन और पांच विकेट) के बूते आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में अफगानिस्‍तान को 62 रन से हरा दिया. बांग्लादेश ने रहीम (87 गेंदों पर 83 रन) और शाकिब (69 गेंदों पर 51 रन) के अर्धशतकों की बदौलत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 262 रन बनाए. शाकिब ने बाद में गेंदबाजी में दस ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट लिए. ऐसे में अफगानिस्तान 47 ओवर में 200 रन पर सिमट गया. इस जीत के साथ बांग्‍लादेश ने वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. बांग्लादेश की यह सात मैचों में यह तीसरी जीत है जिससे उसके सात अंक हो गए हैं और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.

Recommended