अनुपम को पसंद मोदी का स्ट्रेट फॉरवर्ड नेचर

  • 5 years ago
बॉलीवुड डेस्क.  दैनिक भास्कर के साथ स्पेशल इंटरव्यू में अनुपम खेर ने अपनी अपकमिंग थ्रिलर फिल्म वन डे के बारे में बातें साझा कीं। अनुपम ने कहा - कानून हाथ में लेना सही नहीं लेकिन जानना जरूरी है। वन डे में जज के किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि इसके लिए कई केस ऑब्जर्व किए। इस मौके पर अनुपम ने अपनी आटोबायोग्राफी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि इसमें जीवन के कई किस्से हैं। बॉडी शेमिंग और बुलिंग के सवाल पर उन्होंने कहा- स्कूल में तो मुर्गा बना दिया जाता था, बाल नहीं थे तो लोग पूछते थे एक्टर कैसे बन गया। बुली और बॉडी शेमिंग करने वालों के लिए अनुपम ने कहा- इन्हें इग्नोर करना सबसे बेहतर है। अनुपम ने किताब में लिखा है कि 35 साल में 515 फिल्में कैसे कर पाए। वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी की स्ट्रेट फॉरवर्ड बोलने की खूबी पसंद करते हैं। 

Recommended