बारिश के बाद खुशी का उत्सव

  • 5 years ago
मंगलुरू. कर्नाटक के मंगलुरू में सोमवार को श्री जनाशक्ति सुब्रहमण्‍यम स्‍वामी मंदिर द्वारा आयोजित एक समारोह ‘केसर्ड ओंजी दिना’में बच्‍चों समेत महिलाएं व युवाओं ने हिस्‍सा लिया। समारोह पानी से भरे धान के खेत में हुआ। इस दौरान खेत में कीचड़ भरे पानी में लोग जमकर नाचे। मंगलुरू के श्री जनाशक्ति सुब्रहमण्‍यम स्‍वामी मंदिर ने इस उत्सव का आयोजित किया था। इसका नाम 'केसर्ड ओंजी दिना' रखा गया। 

Recommended