जानलेवा न हो जलभराव... सड़क पर भरे पानी में डुबकी लगा रहे थे बच्चे, बगल से गुज़री स्कॉर्पियो

  • 5 years ago
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाक़ों में भारी बारिश हर साल तबाही लेकर आती है तो मैदान क्षेत्रों में यह जलभराव से जुड़ी परेशानी. लेकिन जो वीडियो आप इस ख़बर में देखने जा रहे हैं वह चेतावनी देने वाला है. ध्यान से देखिए कैसे बारिश के पानी में खेलते बच्चे बाल-बाल बचते हैं. तराई में बसे जनपद ऊधम सिंह नगर में मानसून की पहली बारिश ने रुद्रपुर नगर निगम प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी. आठ घंटे की बारिश से रुद्रपुर के कई स्थानों पर तीन-तीन फ़ुट तक पानी भर गया.