गांव पहुंचे लोजपा विधायक, ग्रामीणों ने बनाया बंधक

  • 5 years ago
वैशाली. बिहार के वैशाली में हरिवंशपुर गांव पहुंचे लोजपा विधायक को नाराज ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। गांव में बीते 10 दिनों में चमकी बुखार से 7 बच्चों की मौत हो चुकी है। ऐसे में स्थानीय लोजपा विधायक राजकुमार शाह के देर से आने से खफा ग्रामीणों ने पहले उनके खिलाफ नारेबाजी की फिर उन्हें बंधक बना लिया। नाराज ग्रामीणों का कहना है कि बीमारी से बच्चों की मौत हो जाती है और विधायक इसकी सुध लेने भी नहीं आते हैं।

 

विधायक के बंधक बनाने की सूचना पर पुलिस फोर्स गांव पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद विधायक को छुड़ाकर रवाना किया। रविवार को विधायक पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे।

 

सांसद को भी लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

विधायक के रवाना होने के थोड़ी देर बाद हरिवंशपुर में ही पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राम विलास के भाई और सांसद पशुपति कुमार पारस को भी लोगों ने खरी-खोटी सुनाई। हालांकि, सांसद ने नाराज लोगों को समझाया। पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि जितना संभव होगा सरकार की तरफ से मदद की जाएगी।

Recommended