वायरलेस वैक्यूम क्लीनर, जो झाड़ू का भी करेगा काम

  • 5 years ago
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने रोडमी NEX वायरलेस वैक्यूम क्लीनर के लिए क्राउडफंडिंग कैंपेन शुरू की है। कंपनी का कहना है कि ये हाईटेक वैक्यूम क्लीनर है, जो कई स्मार्ट फीचर्स से लैस होगा। ये प्रोडक्ट वैक्यूम क्लीनिंग के साथ झाड़ू की तरह भी काम करेगा। इसकी कीमत RMB 1699 (करीब 17000 रुपए) होगी। इस वैक्यूम क्लीनर में 1,20,000 टर्न ब्रशलैस मोटर मिलेगी। कंपनी का कहना है कि इसे सिंगल चार्ज पर 60 मिनट यानी एक घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Recommended