VIDEO: गांव पहुंचे पंचायत सचिव को ग्रामीणों ने बिजली के खंभे से बांधा

  • 5 years ago
मध्य प्रदेश में रतलाम के भीमाखेड़ी में शुक्रवार को समस्याओं से परेशान ग्रामीणों ने पंचायत सचिव को बिजली के खंबे से बांध दिया. ग्रामीण इस बात से खासे नाराज थे कि गांव में सभी काम अधूरे पड़े हैं और ग्राम पंचायत के जिम्मेदार नींद में हैं. इसी क्रम में इंजीनियर के साथ नाली की नपती करने पंचायत सचिव गोपाल सोलंकी पहुंचे तो ग्रामीणों को गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने सचिव के साथ बदसलूकी करते हुए उसे बिजली के खंभे में बांध दिया. पंचायत सचिव ने ग्रामीणों को समझाने की लाख कोशिश की पर वे नहीं माने. जब मामले की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर उन्होंने सचिव को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वाया. औधोगिक थाना जावरा पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

Recommended