UP के शहरों में 15 मिनट, देहात में 20 मिनट में मौके पर पहुंचेगी GPS लैस नई एंबुलेंस

  • 5 years ago
अब उत्तर प्रदेश में एम्बुलेंस चाय की दुकान पर खड़ी नहीं रह पाएगी या फिर घर पर एम्बुलेंस खड़ी कर दूसरे काम निपटाने का बहाना भी नहीं चल पाएगा. अब रेलवे फाटक पर होने वाली कथित देरी का बहाना भी एम्बुलेंस स्टाफ नहीं बना पाएगा. ये बातें यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहीं. मेरठ में 12 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाने के बाद न्यूज़ 18 से ख़ास बातचीत में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अब जीपीएस सिस्टम से लैस नई एम्बुलेंस आ गई हैं. जीपीएस सिस्टम लगने की वजह से अब हर वक्त एम्बुलेंस की ट्रैकिंग की जा सकेगी. कह सकते हैं कि प्रदेश में अब जीपीएस सिस्टम एम्बुलेंस का टाइम मैनेजमेन्ट करेगा. सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि जीपीसएस सिस्टम वाली नई एम्बुलेंस से शहरों में 15 मिनट और देहात में 20 मिनट के अंदर एम्बुलेंस पहुंचाने का लक्ष्य भी हासिल किया जा सकेगा. हमारे संवाददाता उमेश श्रीवास्तव ने इस नई एम्बुलेंस में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से खास बातचीत की.