महाकाल मंदिर की व्यवस्था बिगड़ी, श्रद्धालुओं ने की जमकर नारेबाजी

  • 5 years ago
महाकाल मंदिर में गुरुवार को फिर श्रद्धालु परेशान हुए. परेशानी इतनी बढ़ गई कि श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में ही जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. हालात तब और बिगड़ गए जब कई श्रद्धालु रेलिंग को पार कर जबरन घुसने का प्रयास करने लगे. इस मौके पर न तो महाकाल मंदिर के प्रशासक मौजूद थे और न ही कोई और अन्य अधिकारी. देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में जब भीड़ बढ़ जाती है तो गर्भगृह दर्शन बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन बुधवार को हुई मंदिर समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था कि अब रोजाना सोमवार से शनिवार तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन करने का मौका दिया जाएगा.

Recommended