12 वर्षीय बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि

  • 5 years ago
इंदौर. रविवार को फादर्स डे पर 12 वर्षीय बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार की रस्म पूरी की। अंतिम संस्कार करने के बाद बेटी ने अपने पिता को हैप्पी फादर्स डे...आई लव यू



 

इंदौर के प्रेम नगर में रहने वाले 38 साल के जय वाटवानी का शनिवार रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। जय के निधन के बाद परिजनों की सहमति से उनकी पुत्री खुशी ने अपने पिता के अंगों को दान करने की इच्छा जाहिर की। मुस्कार ग्रुप के सेवादारों द्वारा अंगदान की प्रक्रिया प्रारंभ कराई गई लेकिन चिकित्सकीय कारणों से मृतक जय की सिर्फ आंखों का ही दान किया जा सका।

Recommended