पति ने पत्नी के प्रेमी का तलवार से काट दिया हाथ

  • 5 years ago
A Man Attacked from sword on lover of His wife
कोटा।
राजस्थान के कोटा के महावीर नगर इलाके में शनिवर एक युवक ने अपनी पत्नी से अवैध संबंधों के शक में उसके कथित प्रेमी पर तलवारों से हमला कर दिया।

बचाव में आरोपी प्रेमी ने अपना हाथ आगे किया तो उसका हाथ कट गया। जिस पर पुलिस ने हमला करने वाले पति को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

कोटा ट्रेनी आईपीएस डॉ अमृता दुहन ने बताया कि घटना शनिवार सुबह की है। महावीर नगर निवासी एक युवक को शक था कि उसकी पत्नी के किसी अन्य युवक से अवैध संबंध हैं। इसी बात को लेकर आरोपी पति ने अपनी पत्नी के कथित प्रेमी पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची महावीर नगर पुलिस ने मौके से हमला करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, घायल युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां फ़िलहाल उसका इलाज चल रहा है। महावीर नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Recommended