लीडर्स लाउंज में मोदी-इमरान की मुलाकात

  • 5 years ago
बिश्केक (किर्गिस्तान). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के बीच आखिरकार शंघाई सहयोग सम्मेलन (एससीओ) के दौरान शुक्रवार शाम मुलाकात हुई। न्यूज एजेंसी को सूत्र ने बताया कि लीडर्स लाउंज के दौरान दोनों ने एक-दूसरे का हालचाल पूछा। हालांकि, इससे पहले दोनों नेता दो बार आमने-सामने आए, पर मोदी ने इमरान को नजरअंदाज कर दिया। मोदी ने समिट के दौरान अपने भाषण में आतंकवाद के मुद्दे पर नाम लिए बगैर पाकिस्तान को घेरा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता और आतंक का समर्थन करने वालों को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है।

 

एससीओ में मोदी और इमरान गुरुवार को किर्गिस्तान के राष्ट्रपति के अनौपचारिक भोज और समिट में साथ आए, लेकिन मोदी ने इमरान की ओर देखा तक नहीं। भारत कह चुका है कि एससीओ में मोदी और इमरान की बैठक का कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं है। हालांकि, मोदी ने पिछले साल चीन में हुई समिट के दौरान तत्कालीन पाक राष्ट्रपति ममनून हुसैन से हाथ मिलाया था।

Recommended