टूरिस्ट बस में लगी आग

  • 5 years ago
पिंजौर. पंचकुला जिले के पिंजौर गार्डेन की पार्किंग में दिल्ली से पहुंची टूरिस्ट बस में आग लग गई। इसके बाद हरकत में आए ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और यात्रियों ने फटाफट कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी जद में ले लिया। आशंका है कि बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।

 

बस ड्राइवर रघुवीर ने बताया कि वे 29 लोग दिल्ली से पिंजौर आए थे। यात्रियों ने पिंजौर गार्डेन के लिए कहा तो अभी बस लेकर गार्डेन की पार्किंग के पास पहुंच ही रहा था कि इंजन से धुंआ निकलने लगा। इसके बाद यात्रियों को उतारा। स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। लेकिन, फायर बिग्रेड के पहुंचने तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी।

Recommended