चूरू के सरकारी अस्पताल में पानी को लेकर दो डॉक्टरों में चले लात-घूंसे

  • 5 years ago
चूरू के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से जुड़े राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब अस्पताल में पानी की किल्लत और ड्यूटी कटवाने की बात को लेकर दो डॉक्टर आपस में भिड़ गए. मोटर खराब होने के कारण तीन दिन से अस्पताल में पानी की व्यवस्था गड़बड़ाई हुई थी. पानी के अभाव में ऑपरेशन भी टल गए थे. पानी किल्लत की शिकायत लेकर अस्पताल उप अधीक्षक के कमरे में पहुंचे सर्जन की पहले से वहां बैठे दूसरे सर्जन से कहासुनी हुई. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच लात-घूंसे और थप्पड़ चले. इस दौरान मरीज और उनके परिजनों की भीड़ लग गई, लोगों ने दोनों की लड़ाई का वीडियो भी बना लिया.

Recommended