शहीद संदीप का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार 

  • 5 years ago
सोनकच्छ / देवास (कुलदीप जाजू). अनंतनाग में बुधवार को आतंकी हमले में शहीद हुए देवास जिले के सीआरपीएफ जवान संदीप यादव की पार्थिव देह शुक्रवार सुबह भाेपाल से उनके गांव कुलाला लाई गई। यहां खेत में बन रहे नए घर के पास उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। कुलाला गांव में सुबह से ही सीआरपीएफ, जिला व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ है। क्षेत्र के यादव व अन्य समाजजनों द्वारा मेहतवाड़ा से हजारों दो पहिया वाहन की अगुवाई में पार्थिव देह को गांव तक लाया गया। सोनकच्छ सहित क्षेत्र में कई जगह पुष्पवर्षा की गई। गुरुवार रात संदीप की पार्थिव देह भोपाल पहुंची थी।

Recommended