Podcast: राजनीति के ‘शाह’ का बीजेपी को अध्यक्ष पद पर कैसे मिलेगा विकल्प?

  • 5 years ago
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत की पर्दे के पीछे रहकर पटकथा लिखने वाले अमित शाह के अध्यक्ष पद का कार्यकाल इस साल जनवरी में ही पूरा हो चुका था. लेकिन चुनाव की वजह से उनका कार्यकाल बढ़ाया गया. अमित शाह फिलहाल 6 महीने तक अध्यक्ष बने रह सकते हैं लेकिन बड़ा सवाल ये है कि 6 महीने के बाद कौन बनेगा अध्यक्ष? बीजेपी को लोकसभा की 303 सीटें दिलाने के बाद अमित शाह के प्रोफाइल के मुकाबले में दूसरा अध्यक्ष चुनना भी बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगा. आईए सुनते हैं ये पॉडकास्ट और समझते हैं कि राजनीति के इस निर्विवाद चाणक्य का आखिर विकल्प कैसे ढूंढेगी बीजेपी?

Recommended