गन्स और गाड़ियों के बीच प्रभास का एक्शन

  • 5 years ago
बॉलीवुड डेस्क. बाहुबली के बाद से ही प्रभास की एक्शन थ्रिलर साहो के लिए फैन्स इंतजार कर रहे थे, अब इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। 1.39 मिनट के इस टीजर की शुरुआत चाइना के गेटवे ऑफ हैवन से होती है, जहां खूबसूरत श्रद्धा और प्रभास नजर आते हैं। टीजर में गन्स और गाड़ियों के साथ प्रभास का जबरदस्त एक्शन देखने मिला है। फिल्म् 15 अगस्त् को रिलीज होगी। साहो के टीजर में दो डायलॉग ही सुनाई देते हैं और दोनों ही प्रभास और श्रद्धा कपूर के बीच होते हैं। साहो का डायरेक्शन सुजीत ने किया है। फिल्म हिन्दी, मलयालम, तमिल और तेलुगु में एक साथ्ज्ञ बनी है। हिन्दी डायलॉगअब्बास दलाल और हुसैन दलाल ने लिखे हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश और मुरली शर्मा भी नजर आएंगे।

Recommended