चमकी बुखार से 48 बच्चों की मौत, जानें क्या है चमकी बुखार और इसके लक्षण

  • 5 years ago
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पिछले एक महीने में चमकी बुखार से करीब 48 मासूमों की जान जा चुकी है. रोगियों से हॉस्पिटल के पीआईसीयू यूनिट वार्ड फुल हैं. चमकी बुखार/ जापानी इंसेफलाइटिस (दिमागी बुखार) या एईएस (एक्टूड इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है.

Recommended