#HumanStory: आपबीती, उस लड़के की जिसे लिपस्टिक लगाना पसंद है

  • 5 years ago
नाइट शिफ्ट थी. कैब का कॉल आया. बाहर निकला तो सड़क खाली थी. पता चला कि कैब पहुंचने में 5 मिनट और लगेंगे. चौड़े गले की टी-शर्ट, लंबे बाल, हल्की लिपस्टिक और हाई हील्स. मैं लड़का था लेकिन अपने पहनावे की वजह से उस रात एक बेहद खौफनाक हादसे का शिकार होते-होते बचा. मैनेजर से बात की तो उसने गला खंखारते हुए समझाया- 'नाइट शिफ्ट में सिर्फ लड़कियों को सिक्योरिटी मिलती है'.

Recommended