राजस्थान में आसमान से बरस रही आग, 50-51 डिग्री पारे से पिघल रही सड़कें

  • 5 years ago
राजस्थान में आसमान से आग बरस रही है. भट्टी की तप रहे प्रदेश में इस बार गर्मी ने बरसों पुराने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़कर नए रिकॉर्ड कायम किए हैं. गत नौ दिन में यहां चौथी बार पारा 50 डिग्री पार हुआ है. धौलपुर में सोमवार को पारा ऑल टाइम हाई 51 डिग्री जा पहुंच गया. वहीं चूरू में यह 50.3 डिग्री रहा. सोमवार को जयपुर में भी पारे ने रिकॉर्ड तोड़ा और सर्वाधिक गर्म दिन रहा. गर्मी से प्रदेश में अब तक करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है.

Recommended