कठुआ गैंगरेप: मास्टरमाइंड सांझी राम, प्रवेश और दीपक खजूरिया को उम्रकैद की सजा

  • 5 years ago
कठुआ में 10 जनवरी, 2018 को एक आठ साल की बच्ची का अपहरण कर उसका रेप किए जाने के मामले में आज सजा सुनाई गई है. इस मामले में 6 लोगों ने बच्ची का अपहरण कर उसे हफ्ते भर नशीले पदार्थों की ओवरडोज देकर उसके साथ रेप किया था. जिसके बाद उन्होंने बच्ची को मार दिया था. इतना ही नहीं बच्ची पूरी तरह मर गई है, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने कई बार उसके सिर पर पत्थर से प्रहार भी किए.

मामले में पठानकोट की एक विशेष अदालत ने फैसला सुनाते हुए मामले के मास्टरमाइंड सांझी राम, प्रवेश और दीपक खजूरिया को उम्रकैद की सजा सुनाई है और एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इन तीनों को मौत तक जेल में रहना होगा. वहीं तीनों पुलिसकर्मियों, जिन्होंने सबूत मिटाने में मदद की थी, उन्हें 5-5 साल कैद की सजा सुनाई गई है. साथ ही उन पर 50-50 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

Recommended