Gear up: होंडा अमेज़ ने 90000 यूनिट्स बेचने का आंकड़ा पार

  • 5 years ago
2018 में लॉन्च हुई होंडा अमेज़ 2nd जनरेशन ने बाजार का रुख बदल के रख दिया है । कड़े मुक़ाबले के बावजूद होंडा अमेज़ ने 90000 यूनिट्स का आंकड़ा पार किया । यह सिडान सेगमेंट मे दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गयी है । इसके साथ ही सभी उपभोक्ता , कंपनी द्वारा ऑफर किए जा रहे विभिन्नडिस्काउंट और एक्स्चेंज बोनस का भी लाभ उठा सकतेहैं ।5,87,900 रुपये से शुरू होने वाली ये होंडा अमेज़ किफ़ायती खरीदारों के लिए एक बेहतर डील है । इससे जुड़ी बाकी जानकारी के लिए देखें ये विडियो ।

Recommended