'चमकी बुखार' से तीन और बच्चों की मौत

  • 5 years ago
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 'चमकी बुखार' यानी एक्टूड इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) का कहर जारी है। अब तक सीजन में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 8 की मौत एईएस और 8 की संदिग्ध एईएस से मौत हुई है। शनिवार को मरे तीन बच्चों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का खुलासा होगा। सभी बच्चों का ब्लड सैंपल जांच के लिए पैथोलॉजी विभाग और आरएमआरआई, पटना भेजा गया है। एसकेएमसीएच में अभी 12 और केजरीवाल अस्पताल में 7 बच्चे भर्ती हैं।

Recommended