पंजाब: बोरवेल में गिरा 2 साल का बच्चा, 16 घंटे से NDRF की कवायद जारी

  • 5 years ago
पंजाब के संगरूर में बीते दिन से बोरवेल में गिरे 2 साल के बच्चे को निकालने की कोशिश की जा रही है. पूरी रात एनडीआरएफ की टीम बच्चे को निकालने लगी रही.मौके पर एनडीआरएफ की टीम के अलावा प्रशासनिक अधिकारी और पंजाब पुलिस भी जुटी हुई है.

घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े 4 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार संगरूर जिले के गांव भगवानपुरा निवासी सुखविंदर सिंह का परिवार खेत में काम कर रहा था. इस दौरान वहां खेल रहा 2 साल का बेटा फतेहबीर सिंह न जाने कब उस तरफ चला गया, जहां पिछले 10 साल से बंद पड़े बोरवेल को प्लास्टिक के कट्‌टे डालकर ढक रखा था. धूप और बारिश में कमजोर हो चुके कट्‌टे पर जैसे ही बच्चे का पैर पड़ा, वह उसी में ही उलझकर बोरवेल में चला गया.

Recommended