टायर फटने से बेकाबू होकर बस खाई में पलटी

  • 5 years ago
जौनपुर. चंदवक थाना इलाके के आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर रामगढ़ गांव के पास शुक्रवार सुबह एक बस असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में बस में आग लग गई। आग की लपटो से बचते हुए यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई। इस दुर्घटना में करीब 13 यात्री घायल हुए हैं। जबकि, सामान निकालने की जद्दोजहद में छह यात्री झुलस गए। करीब एक घंटे के बाद एंबुलेंस व फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची। इसके चलते बस और यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। 

Recommended