इटावा में 35 लाख की शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

  • 5 years ago
इटावा पुलिस ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए 35 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. ये तस्कर एक ट्रक में घरेलू सामान के बीच छिपाकर 35 लाख रुपए की कीमत की अंग्रेजी शराब हरियाणा से कुशीनगर में सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे. इटावा एसएसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और सैफई थाने की पुलिस टीम ने मैनपुरी जिले की सीमा के निकट इन शराब तस्करों को पकड़ लिया. एसएसपी इटावा ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है और यह कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को 15,000 रुपए का इनाम भी दिया जाएगा. (रिपोर्ट – दीपक मिश्रा)

Recommended