सिवनी में अवैध खदान धंसने दबने से दो लोगों की हुई मौत

  • 5 years ago
सिवनी जिले के उगली थाना अंतर्गत रुमाल गांव में अवैध मुरम की खदान धंसने से दो लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है. सुरेश राणे और कुलदीप ठाकरे नाम के दो युवकों की उसके दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है दोनों युवक मकान बनाने के लिए मुरम खोदने के लिए इस खदान में गए हुए थे. मुरम खोदते समय खदान का एक बड़ा हिस्सा उन पर गिर गया और दोनों उसमें दब गए.खदान में दबे दोनों शवों को जेसीबी मशीन और अन्य लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है. उगली पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच में जुट गई है.

Recommended