शाहबाद विद्युत कार्यालय में लगी भीषण आग, सारे रिकार्ड जले

  • 5 years ago
शाहाबाद विद्युत विभाग के कार्यालय में बुधवार सुबह आग लगने से कार्यालय में रखे सारे रिकॉर्ड, कंप्यूटर व फर्नीचर जलकर राख हो गए. जब आग पूरे कार्यालय में फैल गई तब लोगों को आग का पता चला. उसके बाद चौकीदार ने अधिकारियों को सूचना दी. सूचना के बाद जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड को बुलाया गया. फायर बिग्रेड की गाड़ियां जब तक पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया तब तक दफ्तर में रखे सभी दस्तावेज, कंप्यूटर व फर्नीचर जल चुके थे. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है. आग सुबह करीब 4 बजे लगने की बात बताई जा रही है. आग लगने से कार्यालय का भवन भी पूरी तरह जर्जर हो चुका है. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए जिन्होंने आग बुझाने में मदद की.

Recommended