मायावती के गठबंधन तोड़ने के बाद चाचा शिवपाल का रुख देखना होगा अखिलेश को?

  • 5 years ago
लोकसभा चुनाव खत्म हुए. नतीजे देख कर बीएसपी प्रमुख मायावती ने यूपी में गठबंधन तोड़ने की घोषणा कर दी. मायावती ने कह दिया कि वे फिलहाल गठबंधन पर ब्रेक लगा रही है. अपने चौबे जी यूपी को गौर से देख रहे थे. उन्होंने चुनाव के दौरान नजदीक से सारे हालात को देखा और समझा है. अब गठबंधन टूटने के बाद उन्होंने फिर से अपने खास कार्यक्रम चकल्लस चौबे में पूरे मसले का विवेचन किया. अंग्रेजी के इस जाने माने संपादक को लग रहा है इसके बाद अखिलेश को सोचना होगा. भोजपुरी में अपने अंदाज में वे क्या कह रहे हैं देखिए चकल्लस चौबे में

Recommended