अल्मोड़ा में बादल फटने से कई कई गौशालाएं तबाह, मलबे से सड़क जाम

  • 5 years ago
अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया के खीड़ा में बादल फटने की खबर सामने आई है. इससे कई गौशालाओं में पानी भर गया है. वहीं, कई जानवरों के मरने की आशंका जताई गई है. एनडीआरएफ और आपदा की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. अभी तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है. इसके अलावा चमोली जिले के गैरसैंण तहसील के लामबगड़ गंगानगर में बादल फटा है. इससे मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. साथ ही मलबा आने के चलते चौखुटिया मार्ग भी बाधित हुआ है.

Recommended