परिवार से जिद करके गंगा में नहाने गए दो युवक, डूबकर दोनों की मौत फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद पांचाल घाट स्थित गंगा नदी में नहाते समय दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई। दोनों बच्चे कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम अमेठी जदीद के रहने वाले हैं। किशन नीरज राठौर का 16 वर्षीय पुत्र और राम अवतार राठौर का 13 साल का पुत्र विशाल की डूबकर मौत हुई है। नीरज जयपुर में छपाई का काम करते हैं। वह बीते सप्ताह गांव में अपना मकान बनवाने आए थे। सुबह जिद करके किशन व विशाल गंगा नहाने पांचाल घाट पुरानी घटिया घाट गए थे। किशन के साथ उसका छोटा भाई शिवा भी था। गहराई में नहाते समय किशन व विशाल डूब गए। किसी तरह गोताखोरों ने दोनों युवकों को बाहर निकाला।