बाइक की डिक्की तोड़कर उड़ाए 3 लाख रूपये, बदमाश CCTV में कैद

  • 5 years ago
खगड़िया के मानसी थाना के कात्यानी पेट्रोल पंप पर बदमाश मोटरसाईकिल की डिक्की तोड़कर तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि मक्का व्यवसाई रुदल यादव अपनी मोटरसाईकिल को पेट्रोल पंप पर रोक कर दूसरी गाड़ी में तेल भराने के लिए गया. इस बीच उच्चकों नें मोटरसाईकिल की डिक्की तोड़कर रुपये निकालें और चलते बनें. बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमर में कैद हो गई है. पीड़ित व्यवसाई ने मानसी थाना में घटना की लिखित सूचना दे दी है. खबर है कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Recommended