प्रेम विवाह के विरोध में महिला की गोली मारकर हत्या

  • 5 years ago
वैशाली. बिहार के वैशाली जिले में बुधवार को प्रेम विवाह के विरोध में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप महिला के मायके वालों पर लगा है। घटना लालगंज थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

 

शादी के बाद से मिल रही थी जान से मारने की धमकी

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला राबिया परवीन ने अपने पहले पति से तंग आकर दूसरे समुदाय के युवक और पूर्व पंचायत समिति के सदस्य रंजीत शाह के साथ प्रेम विवाह किया था। उसके बाद से वह अपने बच्चों के साथ लालगंज के चिमनापुर मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही थी। राबिया के पति का कहना है कि शादी के बाद कई बार जान से मार देने की धमकी दी जा रही थी। बुधवार को 2 लोगों ने दरवाजा खुलवाया और मुझे पानी लाने को कहा। मैं जैसे ही पानी लाने गया, अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पत्नी की हत्या कर दी। उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Recommended