मंत्री पद और विधायक, सांसद का टिकट दिलवाने के लिए लोगों से लिए करोड़ों रुपए, अब फंस गए जाल में

  • 5 years ago
two men arrested by police who dupes crores of rupees

मेरठ। ठगी के तरीके तो बहुत सुने और देखे होंगे आप ने लेकिन मेरठ में ठगी का एक अनोखा ही मामला पुलिस ने पकड़ा है। ये ठगी करने वाला गैंग अमीर लोगों को मंत्री बनवाने या सिक्युरिटी गनर दिलवाने का सपना दिखाकर उनने लाखों-करोड़ों रुपये ऐंठ लेता था।

पुलिस की गिरफ्त में खड़े इन शातिर जालसाजों के नाम राजकुमार और देव शर्मा है। दरअसल ये दोनों बेहद शातिराना अंदाज से लोगों को झांसा देकर उन्हें मंत्री पद, किसी आयोग का अध्यक्ष या दूसरा कोई पद दिलवा देंगे, इस तरह के वादा किया करते थे। इसकी एवज में वो उस व्यक्ति से लाखों रुपए ऐंठ लिया करते थे। पुलिस के अनुसार ये बेहद शातिर ठग हैं और उन्हें उम्मीद है की इस तरह वो शायद लगभग पांच करोड़ तक की ठगी कर चुके हैं। ये शातिर प्रभावशाली लोगों के साथ रहकर लोगों को अपने झांसे में लिया करते थे। पुलिस अब इन शातिर ठगों के बाकी तार खंगालने में जुटी हुई है।

Recommended