मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को डंफर ने कुचला

  • 5 years ago
सोनभद्र. रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के खलियारी-सोनभद्र मार्ग पर सजौर गांव के पास बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला को डंफर ने रौंद दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना से नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराकर करीब घंटे बाद आवागमन बहाल कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नाराज लोगों ने कहा कि, मार्ग से ओवरलोड गिट्टी लदे वाहन गुजरते हैं। बावजूद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। 



 



जोगियावीर मोहाल गांव निवासी सरोज देवी (40 साल) रोज की तरह बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। सरोज महिलाओं के साथ खलियारी-सोनभद्र मार्ग सजौर गांव के पास पहुंची थी कि, खलियारी की तरफ से आ रहे डंफर ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस दुर्घटना से गुस्साए लोगों व परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया और डंफर में तोड़फोड़ कर दी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। 

Recommended