सूरत अग्निकांड: लोग वीडियो ही नहीं बना रहे थे, बच्चों को बचा भी रहे थे, देखिए

  • 5 years ago
Surat Fire Tragedy : Rescue Operation video goes viral from Takshashila Apartment Surat

सूरत। गुजरात के सूरत में सरथाणा स्थित तक्षशिला कोचिंग सेंटर के अग्निकांड के बाद सोशल मीडिया पर अनगिनत वीडियो वायरल हुए। आग की वजह से 23 लड़के-लड़कियों की तड़प-तड़पकर मौत हुई, वहीं 20 से ज्यादा जख्मी हो गए। इस दौरान सामने आए ज्यादातर वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का गम और गुस्सेभरी प्रतिक्रियाएं देने लगे। ज्यादातर लोगों को लगा कि जब वहां कोचिंग सेंटर में आग लगी थी तो वहां जुटने वाली भीड़ सिर्फ तमाशा देख रही थी और वीडियो बनाने में व्यस्त थी। वरना हादसे पर काबू पाया जा सकता था। जबकि, सच ये है कि हादसे के समय काफी लोग बच्चों को बचाने में भी जुटे हुए थे। लोगों ने बिल्डिंग की तीसरी-चौथी मंजिल से कूदते बच्चों को न केवल नीचे खड़े होकर लपका, बल्कि 10 से ज्यादा बच्चों को लोगों ने जान जोखिम में डालकर बचाया भी था।

Recommended