तो आखिर मिर्ची बाबा को मिल ही गई जल समाधि

  • 5 years ago
लोकसभा चुनाव भले खत्म हो गया हो लेकिन संतो के नाम सियासत खत्म नहीं हो रही.लोकसभा चुनाव में हॉट सीट रही भोपाल सीट पर एक ओर साध्वी थीं और दूसरी और दिग्विजय सिंह के समर्थन में साधु संत. इनमें एक थे महामंडलेश्वर वैराग्यनंद महाराज जिन्होंने न केवल मिर्ची से हवन किया था बल्कि दिग्विजय की हार पर जल समाधि लेने की घोषणा की थी लेकिन दिग्विजय की हार के बाद बाबा लापता हो गए.जिसे अब बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है. शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ता शीतलदास की बगिया पर पहुंचे और बाबा के पोस्टर को पानी में डुबाकर सांकेतिक रूप से मिर्ची बाबा को जल समाधि दी.

Recommended