विजय जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प, 144 लागू

  • 5 years ago
धनबाद. कतरास रामपूजन नगर में गुरुवार की रात गिरिडीह लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी और आजसू नेता चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत के विजय जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई। शुक्रवार सुबह कतरास बाजार चौक पर टायर जलाकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एक बार फिर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जुटी भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। घटना में फायरिंग की भी सूचना है। इस दौरान दो लोग घायल भी हो गए। फिलहाल, मौके पर धारा 144 लागू कर दी गई है।

Recommended