World Cup 2019:Indian captain Virat Kohli praised Afghanistan's spinner Rashid Khan| वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Indian captain Virat Kohli has praised Afghanistan's spinner Rashid Khan and said that he is a fantastic bowler who is not easy to play. Kohli also said that he is ready to play against this mystery spinner. Kohli said this while giving a reply in the Captain's meet program in London. On the question asked about Rashid, Kohli said, "It has been three years, I have not played them internationally. I want to play against them.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान की तारीफ करते हुए कहा है कि वह शानदार गेंदबाज हैं, जिन्हें खेलना आसान नहीं है. कोहली ने साथ ही कहा कि वह हालांकि इस मिस्ट्री स्पिनर के खिलाफ खेलने को तैयार हैं.कोहली ने लंदन में 'कप्तानों की मुलाकात' कार्यक्रम के दौरान सवालों का जबाव देते हुए यह बात कही. कोहली ने राशिद के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, 'तीन साल हो गए हैं, मैंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें नहीं खेला है. मैं उनके खिलाफ खेलना चाहता हूं।

#WorldCup2019 #ViratKohli #RashidKhan

Recommended