झपकी लेते नजर आए पुलिसकर्मी

  • 5 years ago
वाराणसी. देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी संसदीय क्षेत्र के लिए गुरुवार को मतों की गणना होगी। इससे एक दिन पहले बुधवार को पहाड़िया मंडी में बने मतगणना केंद्र का आब्जर्वर और उच्चाधिकारियों ने दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उसके बाद सुरक्षा और डयूटी को लेकर पुलिस लाइन में डीएम सुरेंद्र सिंह और एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने अधिकारियों व जवानों के साथ बैठक की। इस दौरान महत्वपूर्ण बातों को सुनने के बजाए कई पुलिस कर्मी सोते नजर आए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।