फुटेज-फोटो से बनाया 1940 का भारत

  • 5 years ago
बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान की फिल्म भारत ईद पर 5 जून काे रिलीज हो रही है। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का मेकिंग वीडियो शेयर किया है। जिसमें यह बताया गया है कि बंटवारे के पहले का भारत बनाने के लिए उन्होंने फुटेज और फोटोज का सहारा लिया। भारत-पाकिस्तान के लोगों के लिए इंटरव्यू से मदद मिली। डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बताया पुराने फोटोज का कलेक्शन किया फिर उससे सेट तैयार किया। पुराना किला में रिफ्यूजी कैम्प बनाए। फुटेज देखकर पार्टीशन के दौरान यूज की गई ट्रेन बनाई। लोगों ने जब शूटिंग की तब उन्होंने बताया कि

शूटिंग के दौरान बंटवारा याद आ गया। फिल्म की कहानी भी पार्टीशन के दौर से शुरू होगी। 

Recommended