लोअर में साइकिल से जा रहे इस शख्स के पीछे चला पुलिस अमला

  • 5 years ago
Agra SSP went on bicycle for inspection

शमसाबाद। आगरा के शमसाबाद में सुबह करीब 8 बजे एसएसपी आगरा अमित पाठक साइकिल से निरीक्षण के लिए निकले। जैसे ही शमसाबाद के करीब पहुंचे तो उन्हें ईंटों से भरा हुआ ओवर लोडिंग ट्रैक्टर मिला जिसे पकड़कर थाने पहुंचायाl थाना परिसर में पहुंचते ही पुलिसकर्मियों में हलचल शुरू हो गईl

थाना परिसर में एसएसपी ने पहुंचकर ऑफिस के सभी रजिस्टर के विवरण के बारे में जानकारी कीl इसके साथ-साथ अपराधियों की फोटो एल्बम भी चेक कियाl थाने वाले चौराहे के पास के कुछ व्यापारी एसएसपी अमित पाठक के पास पहुंचे। उन्होंने एसएसपी अमित पाठक से शिकायत करते हुए कहा कि नगरपालिका के कर्मचारी चौराहे पर कूड़े के ढेर लगा देते हैं जिसके कारण आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैl

Recommended